मॉडिफाई फाउंडेशन का संकल्प, 'गिलहरी' की तरह आप भी दे सकते हैं आहुति
300 साल पुराने मंदिर का पुनर्निर्माण और श्री हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना
परमपिता परमेश्वर ने मनुष्य को जो भी दिया है वो उसी परमात्मा का है। ऐसे में अगर हम अपने ईश्वर के लिए एक मंदिर बनाना चाहते हैं तो हमें ईश्वर से ही वो सामर्थ्य मांगना पड़ेगा जिससे कि यह कार्य पूर्ण हो सके।
"देवतानां प्रतिमा यत्र यत्र स्थाप्यते तद्वत् तत्र तत्रैव तिष्ठति देवता साक्षात् कृत्तिकैः"
(स्कन्द पुराण)
ऐसा ही एक प्रयास मॉडिफाई फाउंडेशन आम जनमानस की मदद से कर रहा है। अंबेडकरनगर के पास नारायणपुर गांव में करीब 300 साल पुराना भगवान भोलेनाथ का ऐतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर के पुनर्निर्माण और श्री हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना का प्रयास मॉडिफाई फाउंडेशन कर रहा है।
आपको ज्ञात होगा जब भगवान श्रीराम को लंका विजय के लिए जाना था तो वानर सेना ने रामसेतु बनाया था, तब एक गिलहरी ने भी उसमें अपना योगदान दिया था। गिलहरी ने छोटे-छोटे कंकड़ और रेत उठाकर समुद्र में डाला था।
उसी तरह का प्रयास मंदिर निर्माण में मॉडिफाई फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। आप से अपील है कि चंदा स्वरूप जो भी मदद आप कर सकते हैं वो करें। आपकी दी गई धनराशि मंदिर निर्माण में खर्च की जाएगी और इसका पूरा ब्यौरा हमारी वेबसाइट पर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही दानकर्ताओं के नाम मंदिर प्रांगण में अंकित किए जाएंगे।
आप मंदिर बनाने में सहयोग के रूप में कोई भी धनराशि देना चाहते हैं तो दिए गए अकाउंट पर या दिए गए UPI कोड पर स्कैन कर सकते हैं।
Scan & Donate :
Reg No: R/LUC/03030/2020-2021
Regd Office: 2/328, Viram Khand, Gomti Nagar, Lucknow-226010
E-mail: Info@modifyfoundation.com
Contact: 9838414161